जमुई:बिहार के सिवान और छपरा में कई लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. जिसके बाद से पूरे बिहार में अभियान चलाकर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में जमुई में भी उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान (Raid On Liquor Smugglers In Jamui) चलाया. जिसमें 10 शराब तस्कर और 12 शराबियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल है. छापेमारी में तीन जिलों के पुलिस का सहयोग मिला.
यह भी पढ़ें:Vaishali News: शराब को लेकर थानाध्यक्ष पर चौकीदार को पीटने का लगा आरोप
छापेमारी में 40 लीटर देसी शराब जब्त: जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग ने शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की. छापेमारी में 22 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें से कुछ तस्कर तो कुछ शराब शामिल हैं. सभी को शुक्रवार की दोपहर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस दौरान पुलिस ने 40 लीटर देसी शराब भी बरामद किया. जिसे पुलिस ने सबूत के तौर पर जब्त कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
तीन जिले की पुलिस ने की थी छापेमारी:उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि उत्पाद विभाग के सचिव केके पाठक के निर्देश पर शराब बेचने वाले और पीने वालों के खिलाफ जिले के चकाई, सोनो, झाझा, मलयपुर, बरहट सहित विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया था. गिरफ्तार सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस छापेमारी में जिले के अलावा शेखपुरा और लखीसराय जिले की पुलिस शामिल थी.
बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके राज्य में शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है. पुलिस और प्रशासन लगातार छापेमारी कर शराबियों और माफिया को गिरफ्तार कर रही है.