जमुई:बिहार के जमुई जिला प्रशासन ने बाल मजदूरी के खिलाफ स्पेशल ड्राइव (Special Drive Against Child Labor) चलाया. इस दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों में काम कर रहे आठ नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया गया. यह स्पेशल ड्राइव जिलाधिकारी के आदेश पर श्रम विभाग ने चलाया था. सभी मुक्त कराए बच्चों को बाल कल्याण समिति के कस्टडी में रखा गया है. जिन्हें उनके घर माता-पिता के पास भेज दिया जाएगा. वहीं बाल मजदूरी करवा रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
यह भी पढ़ें:जमुई में बाल विवाह और बाल मजदूरी रोकथाम के लिए निकाला गया जागरुकता रथ
डीएम के आदेश पर कार्रवाई:जानकारी के मुताबिक झाझा थाना (Jhajha police station) क्षेत्र में आठ बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. जमुई जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार बाल श्रम से मुक्त कराने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्देश श्रम विभाग को दिया गया था. श्रम अधीक्षक जमुई पुनम कुमारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने झाझा इलाके में कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम के साथ पुलिस के जवान भी मौजूद थे. टीम ने कई प्रतिष्ठानों से बाल श्रमिकों को मुक्त कराया.
यह भी पढ़ें:बाल मजदूरी के लिए पंजाब ले जाए जा रहे थे बच्चे.. पुलिस को देखकर बिचौलिया फरार
आरोपियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी:धावा दल की टीम और पुलिस बल के सहयोग से झाझा नगर क्षेत्र (Action Against Child Labor) से कुल 05 बाल श्रमिक और झाझा के मोटर गैराज से 03 बाल श्रमिक को रेस्क्यू कराया गया. सभी बाल श्रमिको को बाल कल्याण समिति को सौंपा दिया गया है. उक्त बच्चों को उनके परिजनों को सौंपा दिया जाएगा. वहीं काम बाल मजदूरी करा रहे आरोपियों के खिलाफ बाल श्रम उन्मूलन अधिनियम 1986 की सुसंगत धाराओं के तहत झाझा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.