जमुई:रूस यूक्रेन जंग(Russia Ukraine War) के बीच वहां फंसे हजारों भारतीय छात्र और लोगों को निकालने की सरकार ने कवायद तेज कर दी है. इसी के तहत जमुई के छात्र जो यूक्रेन में फंसे है उनको लाने की कोशिश में जिला प्रशासन सक्रिय भूमिका निभा रहा है. जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जमुई जिले से संबंधित यूक्रेन में फंसे छात्रों के वर्तमान स्थिति की जानकारी स्थानीय प्रशासन द्वारा प्राप्त की जा रही है. युद्ध संकट में फंसे छात्रों के परिजनों से स्थानीय प्रशासन के द्वारा भेंट वार्ता कर उन्हें उच्च स्तर द्वारा उपलब्ध कराया जा रहे जानकारी के आधार पर अपडेट किया जा रहा है. ताकि सरकार के माध्यम से वहां युद्ध संकट में फंसे छात्रों को जल्द से जल्द वापस लाया जा सके.
ये भी पढ़ें-Russia Ukraine War: तबाही के मंजर में फंसे छात्रों के घर जा रहे DM साहब, दिलाया वापसी का भरोसा
'रूस यूक्रेन युद्ध संकट के कारण बिहार के छात्रों या अन्य निवासियों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना प्राप्त हो रही है.जमुई जिले से संबंधित यूक्रेन में फंसे छात्रों के वर्तमान स्थिति की जानकारी स्थानीय प्रशासन द्वारा प्राप्त की जा रही है. रूस यूक्रेन जंग में फंसे छात्रों के परिजनों से स्थानीय प्रशासन के द्वारा भेंट कर बातचीत के बाद उन्हें उच्च स्तर द्वारा उपलब्ध कराया जा रहे जानकारी के आधार पर अपडेट किया जा रहा है. ताकि सरकार के माध्यम से वहां युद्ध संकट में फंसे छात्रों को जल्द से जल्द वापस लाया जा सके. मिली जानकारी के अनुसार, रूस यूक्रेन युद्ध संकट में फंसे छात्रों के परिजनों से फीडबैक प्राप्त कर राज्य सरकार को भेजा जा रहा है. ताकि सरकार के द्वारा उस पर ठोस कार्ययोजना बनाकर उसे मूर्त रूप दिया जा सके.'- अवनीश कुमार सिंह, जमुई जिलाधिकारी