जमुई(झाझा):आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. इसी क्रम मेंमतदाताओं का चुनाव मे शत प्रतिशत भागीदारी हो इसको लेकर शिक्षा सेवकों ने झाझा में अपने संघ कार्यालय की ओर से मतदाता जागरुकता साइकिल रैली निकाली. जिसकी अगुवाई शिक्षा सेवक संघ के जिला सचिव पिंटू रजक ने की.
जमुई: शिक्षा सेवकों ने साइकिल रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक - जमुई न्यूज
जमुई में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये शिक्षा सेवकों ने साइकिल रैली निकाली. इस दौरान शिक्षा सेवकों ने वोट करने के लिए नारे लगाते हुए लोगों से मतदान करने की अपील की.
मतदाता जागरुकता रैली
वहीं, इस दौरान लोगों ने ‘छोड़ो खान पान सबसे पहले करें मतदान, मतदान का प्रयोग करना सबका है अधिकार लोग इसे न करे बेकार' सहित अन्य नारा लगाते हुये लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर उपाध्यक्ष महेन्द्र राम, किशोरी रजक और केआरपी विनोद सिंह सहित अन्य लोगों ने प्रखंड कार्यालय स्थित कार्यालय से साईकिल रैली निकालते हुये शहर का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों को चुनाव मे अपने-अपने मत का शत प्रतिशत उपयोग किये जाने के लिये जागरूक किया गया.
चुनाव में करें मतदान
जिला सचिव ने बताया कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है इसमें लोग मतदान अवश्य करें. मतदान ही देश को विकसित करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाती है. उपाध्यक्ष ने कहा कि मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये हम शिक्षा सेवक अपने-अपने पंचायतों और नगर पंचायत में घूम-घूमकर लोगों को चुनाव में मतदान करने के लिये जागरूक करें. उन्होंने बताया कि हम आगे भी बैठककर मतदाताओं को जागरूक करने के लिये अन्य तरह के कार्यक्रम करेंगे.