बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: ऑटो पलटने से दर्जनों मजदूर घायल, 6 की हालत गंभीर - सड़क दुर्घटना

जमुई चकाई मुख्य मार्ग के चिरनपुल के नजदीक एक ऑटो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. ऑटो पलटने से उस पर सवार दर्जनों मजदूर घायल हो गए.

Breaking News

By

Published : May 3, 2020, 11:27 PM IST

जमुई: जिले के चकाई मुख्य मार्ग के चिरनपुल के समीप ऑटो पलटने से उस पर सवार दर्जनों मजदूर घायल हो गए. रविवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से पैदल आ रहे दर्जनों की संख्या में मजदूर चकाई प्रखंड कार्यालय के समीप ऑटो में सवार होकर जमुई की ओर जा रहे थे. कुछ दूर जाने के बाद ऑटो पलट गई. इस दुर्घटना में छह मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार जमुई चकाई मुख्य मार्ग के चिरनपुल के नजदीक ऑटो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. इससे ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वहीं इस दुर्घटना में मधुबनी जिले के सकरी निवासी राम आशीष कुमार, सोनू कुमार ,छोटू कुमार, मोहम्मद समीर, राजू कुमार, श्याम रावत सहित दर्जनों मजदूर घायल हो गए.

बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर
पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 6 लोगों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details