जमुई:लाख सरकारी कोशिशों और प्रशासनिक सख्ती के बावजूद कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की चिंता काफी बढ़ी हुई है. इस क्रम में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड के मेंटर और जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक की. इसमें कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर विचार-विमर्श किया गया.
मौके पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि पंचायत और ग्राम स्तर के सभी विद्यालयों को क्वारंटीन सेंटर बनाया जाए. पंचायत स्तरीय और ग्राम स्तरीय क्वारंटीन सेंटरों का प्रभार संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को दिया जाए. इसके अलावा संबंधित विद्यालय के एमडीएम के रसोईया को ही आवासीय लोगों का खाना बनाने के लिए नियुक्त किया जाए. इस दौरान आवश्यक सामग्री संबंधित अंचल अधिकारी आपूर्ति करेंगे. उस सेंटर पर रहने वाले सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन आपदा प्रबंधन के पोर्टल पर इंट्री किया जाएगा. सभी को डिग्निटी किट और अन्य सुविधा मुहैया कराई जाएंगी.