जमुई:डीएम अवनीश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी प्रखंडों के मेंटर के साथ बैठक की. उन्होंने कोविड- 19 के प्रसार टेस्टिंग वैक्सीनेशन और हीट ऐप पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इसके साथ ही एएनएम की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें-बक्सरः कोई नहीं सोएगा भूखा, सामुदायिक किचेन से सबका रखा जाएगा ख्याल
डीएम ने की बैठक
डीएम ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने प्रखंड में सभी संदिग्ध लोगों की ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करना सुनिश्चित करें. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार और बिहार सरकार की ओर से लागू नए होम आइसोलेशन ट्रैकिंग के आधार पर टैग किए गए एएनएम के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए.
सामुदायिक रसोई का निरीक्षण
डीएम ने सभी मेंटर अधिकारी को अपने-अपने प्रखंड में संचालित सामुदायिक रसोई का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए. जिससे कि किसी भी भोजन करने के इच्छुक व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं हो. बैठक में डीडीसी आरिफ अहसन और एसडीएम प्रतिभा रानी समेत सभी प्रखंडो के मेंटर मौजूद रहे.