बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव को लेकर DM धर्मेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

डीएम धर्मेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित एनआईसी से वीसी के जरिये कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिले के बीडीओ, सीओ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समेत सभी सम्बंधित अधिकारियों से संवाद स्थापित किया. साथ ही उन्हें जरूरी निर्देश दिए.

DM Dharmendra Kumar reviews meeting
DM धर्मेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Aug 8, 2020, 1:32 PM IST

जमुई:कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए डीएम धर्मेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित एनआईसी से जिले के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग की. जिसमें डीएम ने बीडीओ, सीओ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समेत सभी सम्बंधित अधिकारियों से संवाद स्थापित कर जरूरी निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है. इसकी रोकथाम और इससे बचाव के लिए जिला प्रशासन सतत प्रयत्नशील है. उन्होंने इसी संदर्भ में कोरोना जांच की चर्चा करते हुए कहा कि जिला स्तर पर कोरोना जांच का लक्ष्य हासिल करें.

कोरोना को लेकर डीएम ने की बैठक
डीएम ने हर प्रखंड के बीडीओ और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्षणयुक्त या लक्षणरहित सभी प्रकार के लोगों का सैंपल लेकर जांच किया जाना चाहिए. साथ ही जांच प्रतिवेदन विभागीय पोर्टल पर अपलोड किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की जांच के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किये जाने पर बल दें. इसके लिए जन-जागरूकता आवश्यक है.

डीएम ने बीडीओ और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सम्बंधित प्रखंड में होम क्वॉरंटाइन कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पर विशेष निगरानी रखें. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को होम क्वॉरंटाइन वाले व्यक्ति से दूरभाष के जरिये संवाद स्थापित किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सम्बंधित व्यक्ति से जरूरी जानकारी हासिल कर वह उसे संचिका में संधारित करें ताकि समय पर समस्याओं से निजात पाया जा सके.

गर्भवती महिलाओं पर विशेष निगरानी
डीएम ने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के कैंसर रोगी, हृदय के मरीज और गर्भवती महिलाओं पर विशेष निगरानी रखें. उन्होंने कहा कि जांच के उपरांत कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सम्बंधित क्षेत्र के निवासी के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाना चाहिए. डीएम ने जिले के सभी बीडीओ को विशेष तौर पर निदेशित करते हुए कहा कि सम्बंधित प्रखंड में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं. उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को इस दिशा में विधि सम्मत कार्रवाई किये जाने का भी निर्देश दिया. कार्यक्रम में एडीएम कुमार संजय प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी, डीपीआरओ संतोष कुमार, वरीय उप समाहर्ता भारती राज, प्रभारी अपर जिला जनसंपर्क अधिकारी भीम शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details