जमुई: मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज ने सोमवार को सदर थाने का औचक निरीक्षण किया. डीआईजी के थाने पहुंचने पर सबसे पहले बीएमपी जवानों द्वारा उन्हें सलामी दी गई. इसके बाद सबसे डीआइजी ने थाना परिसर का मुआयना करते हुए भवन, कमरा और चाहरदीवारी को देखकर सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक जानकारी ली. थाने में कार्यरत सभी दारोगा से परिचय लेते हुए थाने में चल रहे सभी कार्यों की जानकारी ली.
थानों का निरीक्षण करने जाते मनु महाराज महिला थाने और एससी-एसटी थाने का भी निरीक्षण
डीआइजी ने जानकारी ली कि आइओ के पास कितने केस हैं और अगर लंबित है तो क्यों है? इसके बाद उन्होंने स्टेशन डायरी की मांग की. वहीं डीआईजी ने इस दौरान महिला थाने और एससी-एसटी थाने सहित पुलिस बैरक का भी औचक निरीक्षण किया.
डीआईजी ने मांंगी टॉप टेन अपराधियों की सूची
डीआईजी ने सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार से टॉप टेन अपराधियों की सूची मांगते हुए कहा कि इसमें कितने क्रिमिनलों की गिरफ्तारी हुई या प्रोसेस हुआ. वहीं जिनकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, उसकी सूची की मांग भी की. इसके साथ ही उन्होंने अभियुक्तों की गिरफ्तारी तेजी से करने, पुलिस गश्ती नियमित रूप से जारी रखने, कोई भी फरियादी पहुंचे तो उसे पुलिस सहायता तुरंत देने का निर्देश दिया.