बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः महिला से मारपीट करने वाले दबंगों की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप - DM Dharmendra Kumar

महिला के साथ मारपीट करने के आरोपी दबंगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शहर के कचहरी चौक के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. उसके बाद डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपकर गिरफ्तारी की मांग की गई.

जमुई
जमुई

By

Published : Jun 11, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 5:46 PM IST

जमुईःजिले में दलित महिला के साथ मारपीट करने वाले दंबगों पर कार्रवाई की मांग को शहर के कचहरी चौक स्थित अभय सिंह प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई.

प्रदर्शन में शामिल महिलाएं

पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई- पीड़ित
मांगोबंदर निवासी पीड़ित रेणू देवी ने बताया कि कुछ दबंग जमीन हड़पने की कोशश कर रहे है. इसी क्रम में कुछ दिन पहले उनके साथ मारपीट की गई. इसकी शिकायत थाने में की गई थी लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के लिए एसपी से भी गुहार लगाई गई. फिर भी आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पीड़ित महिला की गोतनी गोतनी जयमंती देवी ने बताया कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. थाने जाने पर उन लोगों के साथ गाली-गलोज की जाती है.

पेश है रिपोर्ट

'...नहीं तो होगा आंदोलन'
बहुजन दलित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गोल्डन अंबेडकर ने कहा कि इस संबंध में डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी डॉ. इनामूलहक मेंगनू को ज्ञापन सौंपा गया है. प्रशासन ठोस कार्रवाई नहीं करेगी तो व्यापक जन आंदोलन किया जाएगी. मौके पर बसपा के प्रदेश महासचिव सकलदेव दास सहित अन्य मौजूद थे.

Last Updated : Jun 12, 2020, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details