बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में कोरोना केसों में गिरावट, वैक्सीनेशन और ट्रैकिंग का कार्य युद्ध स्तर पर जारी

जमुई में कोरोना महामारी का प्रभाव कम हो रहा है. मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या मात्र 58 है. इसका मॉनिटरिंग लगातार चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से किया जा रहा है.

जमुई
जमुई

By

Published : Jun 6, 2021, 10:15 PM IST

जमुई:जिले में कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण अब लगातार कम हो रहा है. डीएम के नेतृत्व में चिकित्सकों, प्रशासनिक पदाधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों के लगातार क्षेत्र भ्रमण कर वायरस के संक्रमण से बचाव के प्रति लोगों को लगातार जागरूक करने का काम किया जा रहा है. अधिकारियों और चिकित्सकों की टीम जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कोरोना टेस्टिंग, वैक्सीनेशन और ट्रैकिंग का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.

ये भी पढ़ें:बिहार में गहराई विशेष राज्य के दर्जे की लड़ाई, RJD बोली- कुर्सी छोड़ें नीतीश..मिलकर उठाएं आवाज

कम संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आने के फलस्वरुप अब जमुई जिला बिहार राज्य के कम संक्रमण वाले जिलों में शामिल हो गया है और बिहार राज्य के सभी जिलों में से कम संक्रमण वाले तीसरे जिले के रूप में अपनी पहचान दर्ज की है. उन्होंने बताया कि कैमूर, बांका के बाद जमुई जिले को कम संक्रमण वाले जिले का दर्जा प्राप्त हो गया है.

जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या मात्र 58 है. इसका मॉनिटरिंग लगातार चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से किया जा रहा है. जिला प्रशासन और चिकित्सकों के लगातार अथक प्रयासों और जिले वासियों की लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मानकों का अनुपालन किए जाने के कारण कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार कम हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details