बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया के श्री रविशंकर आश्रम में वेद के छात्र की मौत, परिजनों ने कहा- हुई है हत्या - उच्चस्तरीय जांच की मांग

मृतक बच्चे की मां ने आश्रम कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बच्चे के पूरे शरीर पर गहरे चोट का निशान है. बच्चे की मां ने आश्रम कर्मियों पर बच्चे को बेरहमी से पीट-पीटकर मार देने का आरोप लगाया है.

gaya
gaya

By

Published : Feb 3, 2020, 9:42 AM IST

Updated : Feb 3, 2020, 10:52 AM IST

गया:जिले के बोधगया मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के श्री रविशंकर आश्रम में वेद की शिश्रा प्राप्त कर रहे एक बच्चे की मौत हो गई. आश्रम कर्मियों का कहना है कि बच्चे ने आत्महत्या किया है. वहीं, बच्चे के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

18 महीने पहले आया था आश्रम
मृतक बच्चे की पहचान वजीरगंज थाना क्षेत्र के कर्जारा स्टेशन निवासी मिथलेश तिवारी के पुत्र अमरकिशोर के रूप में हुई. वो 18 महीने पहले इस आश्रम में वेद की शिक्षा लेने आया था. इस आश्रम में छोटे-छोटे बच्चे वेद और अन्य विषयों की शिक्षा के लिए दाखिला लेते हैं.

पेश है रिपोर्ट

क्या है पूरा मामला?
मृतक बच्चे की मां ने बताया कि उन्हें फोन से सूचना मिली थी कि बच्चे की तबीयत खराब है और उसे गया के मगध मेडिकल कॉलेज लाया गया है. सूचना मिलते ही वेलोग गया के लिए निकल गए, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि बच्चे की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-जमुई में खुलेआम हुई गोलीबारी, पुलिस पर पथराव, एक पुलिसकर्मी घायल

आश्रमकर्मियों पर हत्या का आरोप
मृतक बच्चे की मां ने आश्रम कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि आश्रम कर्मी बच्चे के आत्महत्या कर लेने की बात कर रहे हैं. लेकिन, उनका बच्चा आत्महत्या नहीं कर सकता है. बच्चे के पूरे शरीर पर गहरे चोट का निशान है. बच्चे की मां ने आश्रम कर्मियों पर बच्चे को बेरहमी से पीट-पीटकर मार देने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले पर उच्चस्तरीय जांच की मांग की.

Last Updated : Feb 3, 2020, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details