बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Aurangabad News: युवक को कोबरा ने डसा, इलाज के बदले अस्पताल के रेफर खेल में चली गई जान

औरंगाबाद में सांप डंसने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां अस्पताल के रेफर के खेल में युवक की जान चली गई. घटना मदनपुर प्रखंड के भैया राम बीघा गांव की है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद में सांप डसने में युवक की मौत
औरंगाबाद में सांप डसने में युवक की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2023, 9:33 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में अस्पताल के रेफर के खेल में युवक की मौत हो गई. मामला मदनपुर प्रखंड के भैया राम बीघा गांव का है. जहां एक युवक को सांप ने डस लिया.आनन फानन में युवक को मदनपुर सीएससी में भर्ती कराया गया. जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिर वहां से उसे मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. रेफर के खेल से परेशान होकर परिजनों ने झाड़-फूंक का सहारा लिया. तबतक युवक की हालत और बिगड़ गई. जहां उसकी बिना इलाज किये ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Jamui News: महिला को कोबरा ने डंसा, सदर अस्पताल परिसर में घंटों चला तांत्रिक का ड्रामा, हालत गंभीर


औरंगाबाद में सांप डसने में युवक की मौत: बताया जाता है कि मदनपुर प्रखंड के महुआवां पंचायत के भैयाराम बिगहा गांव में रामअवतार भुंइया के 35 वर्षीय पुत्र अनिल भुइयां को सांप ने डस लिया था. वह अपने घर में जमीन पर सोया हुआ था. इसी दौरान उसे सांप ने डस लिया. आनन-फानन में परिजन युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लेकर पहुंचे. जहां उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया. फिर वहां से भी डॉक्टरों ने अनिल भुंइया को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया.

परिजनों में मचा कोहराम:अस्पताल के रेफर के खेल से थक हार कर परिजनों ने झाड़ फूंक का सहारा लिया. लेकिन झाड़-फूंक काम नहीं आया और उसकी मौत हो गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घर में वही एकमात्र कमाने वाला था. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. जन अधिकार पार्टी के महासचिव विजय कुमार उर्फ गोलू यादव ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए की तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि सर्पदंश के मामले में लोगों को मुआवजा नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details