बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई : कुंडी से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या या हत्या, जांच में जुटी पुलिस - युवक का शव

बिहार के जमुई के गिद्धौर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव कुंडी से लटाका (Dead body of a youth in Jamui ) मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजन पड़ोसी पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगा रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

युवक का शव
युवक का शव

By

Published : Sep 20, 2022, 12:24 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में एक युवक का शव(Dead body of a youth in Jamui )कुंडी से लटका मिला है. घटना गिद्धौर की है जहां एक युवक का शव घर के छत स्थित लोहे की कुंडी से लटका मिला है. शव को बरामद कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के निवासी दिलीप रावत का 20 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गई है. मृतक राजेश की कुछ वर्ष पहले ही लव मैरेज हुई थी.




पढ़ें-जमुई के झाझा विद्यालय परिसर से व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

पड़ोसी से हुआ था विवाद:बता दें कि सोमवार की देर रात किसी बात को लेकर पड़ोसी से मृतक राजेश कुमार का विवाद हुआ जिसके बाद उसका शव घर के कुंडी में रस्सी से लटका मिला. राजेश को लटका देख परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए गिद्धौर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.

लोगों का क्या कहना है : स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक ने आत्महत्या नहीं की बल्कि पड़ोस के ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई, जिसमें उसकी मौत हो गई. बाद में हत्यारों द्वारा उसे घर के कुंडी से रस्सी के सहारे टांग दिया गया. वहीं इस घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. हालांकि गिद्धौर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसके पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-जमुई में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका से दहशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details