बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: पहाड़ पर गढ्ढे में पत्ते से ढका मिला लापता युवक का शव, इलाके में सनसनी - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई में कई लापता युवक का शव पहाड़ पर गढ्ढे से बरामद हुआ (youth Dead Body found in Jamui) है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गई है.

जमुई: पहाड़ पर गढ्ढे में पत्ते से ढका मिला लापता युवक का शव, इलाके में सनसनी
जमुई: पहाड़ पर गढ्ढे में पत्ते से ढका मिला लापता युवक का शव, इलाके में सनसनी

By

Published : Dec 28, 2022, 5:44 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई मेंलापता युवक का शव बरामद होने (Dead Body of missing youth found in Jamui) के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. दरअसल गायब युवक का शव 12 घंटे बाद पतौना स्थित वायरलेस पहाड़ पर पत्ते से ढका एक गड्ढे से बरामद किया गया है. जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना बायपास मुख्य सड़क के पास से एक युवक लापता हो गया था. बुधवार की सुबह मलयपुर बायपास स्थित सड़क किनारे से खून का धब्बा लगा युवक का बाइक बरामद किया गया था. पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक की पहचान सिंटू कुमार 27 वर्ष पिता बासुदेव यादव लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें -कूड़े के ढेर में मिला नवजात का सिर कटा शव, जांच में जुटी पुलिस



हत्या के कारणों का नहीं चल सका पता:मिली जानकारी के अनुसार मृतक सिंटू कुमार मंगलवार दिन के 11 बजे अपनी मां को लेने के लिए मलयपुर थाना क्षेत्र के पतोंना गांव अपनी मौसी के घर आया हुआ था. युवक की मां शांति देवी ने कुछ दिन बहन के घर और रहने की बात कह कर अपने बेटे सिंटू को घर जाने के लिए कह दिया. सिंटू मां की बात सुनकर मंगलवार शाम 5:00 बजे के करीब अपने घर लक्ष्मीपुर के लिए बाइक से निकला. जो देर रात तक घर नहीं पहुंचा. युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी खोजबीन देर रात तक की पर वह नही मिला.


मामले की छानबीन में जुट गई पुलिस:बुधवार सुबह खोजबीन के दौरान मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना बायपास सड़क के पास एक गड्ढे में लापता युवक का शव पाया गया. युवक के बाइक के चक्के पर खून के निशान भी देखे गए हैं. युवक शादीशुदा था जिसके दो छोटे बच्चे भी हैं. युवक ट्रक ड्राइवर था जो ट्रक चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इधर स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना मलयपुर थाने पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गई है.

"मौसेरे भाई नवीन कुमार के मोबाइल पर फोन कर अपने भाई सिंटू कुमार के बारे में घर नहीं पहुंचने की सूचना दी तो उन्होंने बताया कि वह 5:00 बजे ही घर जाने की बात कह कर निकल गया है. मेरी मुलाकात कटौना पेट्रोल पंप के पास उससे हुई है. जहां उसके बाइक का चाबी भी खो जाने की बात बताई जा रही है.":- नीतीश कुमार, मृतक का चचेरा भाई


ABOUT THE AUTHOR

...view details