बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई : दो बच्चों और महिला का शव डैम से बरामद, हत्या की आशंका - nitish kumar

जिले के चकाई थाना क्षेत्र से एक महिला समेत उसके दो बच्चों का शव बरामद किया गया है. मामले में जांच जारी है.

डैम के पास इकट्ठा भीड़

By

Published : Mar 30, 2019, 10:17 AM IST

Updated : Mar 30, 2019, 10:25 AM IST

जमुई: जिले के चकाई थाना क्षेत्र से दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां महिला समेत दो बच्चों का शव अजय डैम से बरामद किया गया है. तीनों ही परांची पंचायत के तेतरिया गांव के रहने वाले थे. पुलिस जांच में जुटी है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का.

मां और बच्चों का शव बरामद
मृतकों की पहचान वली राणा की बहू 25 वर्षीय मानती देवी के तौर पर हुई है. साथ ही उनके दो बच्चे 10 वर्षीय एक बेटी और 6 महीने के बेटे का भी अजय डैम के पानी में डूबा हुआ शव पाया गया है. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से ये तीनों ही लापता थे.

महिला समेत दो बच्चों का शव बरामद

हत्या की है आशंका
मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर लिया है. घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है.

Last Updated : Mar 30, 2019, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details