बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट - ETV Bharat News

जमुई में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast During Cooking In Jamui) हो गया. जिससे घर में आग लग गई. इसमें घर के लोग तो बच गए, लेकिन करीब दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग
खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग

By

Published : Jan 3, 2022, 5:22 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast In Jamui) हुआ है. घटना जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत झुंझो पंचायत के देवपुर गांव की है. जहां शंकर साव के घर में खाना बन रहा था. इसी दौरान सिलेंडर में आग पकड़ लिया. घर के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. इस घटना में घर के लोग बाल-बाल बच गये.

ये भी पढ़ें:बांका में सिलेंडर ब्लास्टः एक ही परिवार के पांच बच्चों की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट (Fire Caused By Cylinder Blast) होते ही घर में आग लग गयी. जिससे घर में रखे टेलीविजन, पंखा, धान, गेहूं, किचन का सामान, कपड़ा समेत सब कुछ जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार सिलेंडर में आग लगने के बाद घर के लोगों ने बालू से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे. जिसके बाद आग बेकाबू होते देख घर के लौग कमरे से निकल गये. लोगों के घर से निकलते ही सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और आग पूरे घर में फैल गयी.

देखें वीडियो

गृहस्वामी के अनुसार घर का सिलेंडर खत्म हो गया था. धटना से महज 15 मिनट पहले हॉकर भरा हुआ सिलेंडर देकर गया था. अभी खाना बनाना शुरू ही किऐ थे कि आग अचानक चूल्हे के साथ-साथ पाइप होते हुऐ सिलेंडर तक पहुंच गया और बेकाबू हो गया. कुछ देर के बाद ही सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इस घटना में घर के सामान के साथ-साथ दो कमरा का दिवाल भी फट गया. इस घटना में करीब दो लाख रुपये के नुकसान होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें:खाना बनाते समय फटा एलपीजी सिलेंडर, तीन झुलसे

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details