जमुई: बिहार के जमुई जिले में गिद्धौर थाना क्षेत्र के गंगरा मेन रोड (Gangra Main Road of Giddhaur police station) पर स्थित किराना व्यवसायी को नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी (Criminals shot businessman in Jamui). गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को उसके परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. घायल व्यवसायी की पहचान गंगरा निवासी अशोक सिंह (55 वर्ष) के रूप में हुई है.
नकाबपोश अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम: इस घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार और गिद्धौर थानाध्यक्ष अमित कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. एसडीपीओ ने घायल से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली. उसके बाद पुलिस अपराधियों की तालाश में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक अशोक सिंह अपनी किराना दुकान पर थे. इसी दौरान बाइक सवार चार नकाबपोश अपराधी आये और गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली अशोक सिंह के जांघ के पिछले हिस्से में लगी. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.