जमुईःटाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनाय के पास बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने लखनपुर के सीएसपी संचालक से 2 लाख 90 हजार लूटकर मौके से फरार हो गए. हालांकि भाग रहे लुटेरों का स्थानीय लोगों ने पीछा भी किया. लेकिन, लेकिन हथियार के भय से लुटेरों को पकड़ नहीं पाए.
घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. जमुई स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा से 2 लाख 90 हजार की निकासी कर सीएसपी संचालक विदेशी कुमार अपने घर लौट रहे थे. ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत में सीएसपी संचालक ने बताया कि पिछले सात साल से एसबीआई की सीएसपी चला रहे हैं. संचालन के लिए ही पैसे की निकासी कर घर लौट रहे थे. तभी जमुई-लखीसराय मार्ग पर सोनाय के पास तीन बाइक सवार अपराधियों ने हथियार दिखाते हुए रोक लिया. इसके बाद पैसे लूट कर जमुई की तरफ फरार हो गए.