बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बदमाशों ने युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, हत्या की आशंका - Burnt young man alive

सिकंदरा थाना क्षेत्र में पेट्रोल छिड़क कर एक युवक को जिंदा जला देने का मामला सामने आ रहा है. हलांकि अभी तक इस घटना की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Criminals burn y
Criminals burn y

By

Published : Dec 27, 2020, 5:00 PM IST

जमुई: सिकंदरा थाना क्षेत्र के लछुआड़ जन्मस्थान जाने वाले रास्ते में एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला देने की बात सामने आ रही है. हलांकि अभी इस घटना की पुष्टि नहीं हुई है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जमुई सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक युवक की पहचान पटना जिले के मोकामा निवासी के रूप में की गई, जो जिले में रहकर वाहन से सामाग्री बेचता था.

रास्ते में जला पड़ा हुआ था शव
इस घटना बारे में बताया जाता है कि रविवार की सुबह जमुई एसपी प्रमोद मंडल को सूचना मिली कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के लछुआड़ जन्मस्थान जाने वाले रास्ते पर एक युवक का शव जला हुआ पड़ा है.

मौके पर पहुंचे अधिकारी

हत्या की आंशका
इस घटना की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार अपने सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि सड़क किनारे एक मोपेट लगा हुआ है और कुछ दूरी ओर उसका शव जला हुआ है. शव को देखने के बाद ऐसा लगता है कि बाइक से पेट्रोल निकाल कर युवक को जलाकर उसकी हत्या कर दी गई है.

वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस को आशंका है कि उसके मोपेट वाहन में दो स्पीकर लगा हुआ है, जिससे ऐसा लगता है कि मृतक फेरी कर कुछ सामान बेचने का काम करता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details