जमुई: बिहार में अपराध (Crime in Bihar) को रोकने के लिए पुलिस आए दिन छापेमारी कर रही है. इस क्रम में जमुई जिले में पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया (criminals arrested with arms) है. चारों पेशेवर अपराधी हैं, जो लूट की योजना बना रहे थे. लेकिन इससे पहले की वो घटना को अंजाम दे पाते, पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिकंदरा लखीसराय के बार्डर स्थित श्रीकृष्ण सिंह कालेज लोहंडा परिसर में कुछ अपराधी किस्म के लोग जुटे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की. हालांकि कुछ अपराधी भागने में सफल हो गए.
यह भी पढ़ें:सीमांचल का कुख्यात सुशील मोची समेत 3 गिरफ्तार, लूट के 6 लाख रुपये और जेवरात बरामद
20 जिंदा कारतूस के साथ दो देसी कट्टा बरामद:पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो लोडेड देसी कट्टा, बीस गोली और सात मोबाइल बरामद किए हैं. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी बबलू कुमार, नवादा जिला के कौआकोल निवासी चंदन कुमार, सोनो थाना के पेलवाजन निवासी कुलदीप कुमार और लखीसराय जिला के कोरोता निवासी कैलाश कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध पहले भी कई अपराधिक घटनाओं में नाम दर्ज है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.