जमुई:बिहार में अपराध नियंत्रित होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों के निशाने पर सियासत करने वाले भी हैं. जमुई में राजद नेता सह मुखिया मकेश्वर यादव को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
जिले के बरहट प्रखंड अनंतर्गत बरियारपुर पंचायत के मुखिया मकेश्वर को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मकेश्वर चाय पीने के लिए गुमटी पर गए थे. तभी घात लगाए अपराधियों ने मुखिया के सीने में गोली मार मौके से फरार हो गए.
घात लगाकर किया हमला
जानकारी के मुताबिक मुखिया अपने गांव देवाचक के शुक्रदस रेलवे हॉल्ट पर चाय पीने गए थे. क्रॉसिंग से कुछ दूर पहले ग्रामीणों से मुलाकत कर आगे की ओर बढ़ गए. इसी दौरान अपराधियों ने हमला कर दिया. अपराधी मुखिया के सीने में ताबड़तोड़ गोली उतार दी. मौके से हवाई फायरिंग करते हुए कुंदर जंगल की तरफ फरार हो गए.
पटना जाते वक्त रास्ते में ही तोड़ा दम
गंभीर रूप से जख्मी राजद नेता को ग्रामीणों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. गंभीर अवस्था को देख डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. लेकिन राजद नेता की रास्ते में ही मौत हो गई.
जंगल में चल रही छापेमारी
राजद नेता की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंच पुलिस छानबीन में जुटी है. वहीं दूसरी तरफ अर्द्ध सैनिक बल जंगली इलाकों में छापेमारी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक हत्या करने वाले अपराधियों की संख्या 5 थी.