बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: कुख्यात अपराधी अनिल तांती ने फिल्मी अंदाज में किया सरेंडर

बिहार के जमुई (Crime In Jamui) में सालों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी अनिल तांती ने सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने इसके आत्मसमर्पण के बाद राहत की सांस ली है. पढ़ें पूरी खबर...

अपराधी अनिल तांती
अपराधी अनिल तांती

By

Published : Jan 5, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 1:51 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई से बड़ी खबर सामने आई है. जहां कुख्यात अपराधी अनिल तांती (Criminal Anil Tanti Surrender In Jamui) ने फिल्मी अंदाज में सदर थाने (Sadar Police Station) में आत्मसमर्पण कर दिया है. तांती 14 सालों से फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस को आधा दर्जन से अधिक मामले में वर्षों से तालाश थी.

ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ी में महिला की हत्या, पति ने कहा- 'तीन गोली मारी...' पोस्टमॉर्टम में गला रेतने का हुआ खुलासा

जानकारी के मुताबिक, कुख्यात अपराधी अनिल तांती ने बुधवार की दोपहर जमुई सदर थाने में स्थानीय लोगों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने वाले अपराधी अनिल तांती सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर का रहने वाला है. जो बीते 14 सालों से फरार चल रहा था. हालांकि पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार उसके पीछे लगी थी, लेकिन बुधवार को उसने ग्रामीणों के सामने फिल्मी अंदाज में आत्मसमर्पण किया.

देखें वीडियो

बताया जाता है कि इसके खिलाफ सदर थाने में हत्या, लूट, रंगदारी जैसे आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. आत्मसमर्पण करने वाला अपराधी तांती पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रहकर जमुई जिले में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था.

ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM नीतीश का बड़ा फैसला, समाज सुधार अभियान और जनता दरबार स्थगित

वहीं, अनिल तांती ने बताया कि महेश्वरी सीआरपीएफ कैंप के असिस्टेंट कमांडर सदानंद सिंह के संपर्क में आने के बाद उनकी बातों से वो काफी प्रभावित हुआ और बुधवार को सदर थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में जुड़ गया. उसने ये भी कहा कि जो भी अपराधी फरार चल रहा हैं, वह आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में जुड़कर आम लोगों की तरह जीवन व्यतीत करें. अपराध की दुनिया में रहकर कोई फायदा नहीं है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 5, 2022, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details