बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बालू माफियाओं का नहीं थम रहा आतंक, बालू लोडेड ट्रक ने फिर एक युवक को कुचला

Jamui Road Accident: जमुई में बालू माफियाओं के तेज रफ्तार ट्रक से लगातार बड़े हादसे हो रहे हैं. एक बार फिर से अवैध बालू लदे ट्रक ने एक युवक को बुरी तरीके से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बीते एक सप्ताह के भीतर बालू माफियाओं ने एसआई समेत तीन लोगों की जान ले ली है.

जमुई में बालू लदे ट्रक ने युवक को कुचला
जमुई में बालू लदे ट्रक ने युवक को कुचला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2023, 1:49 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 2:09 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में बालू माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बालू माफिया और ट्रक चालक लगातार बिहार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. एक बार फिर से बालू लदे ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई. बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी बालू लदे ट्रक चालकों के द्वारा जमुई में दो बड़े हादसों को अंजाम दिया जा चुका है.

बालू लदे ट्रक ने युवक को कुचला: घटना जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहबरवा झाझा मुख्य सड़क के जिनहरा बाजार के समीप की है. बताया जाता है कि ट्रक बालू लिए तेज रफ्तार से जा रहा था, तभी ये घटना हुई. ट्रक चालक युवक को रौंदते हुए निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान जिनहरा तुरी टोला निवासी अरविंद तुरी के छोटा बेटे सचिन तुरी के रूप में की गई.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: धटना के बाद आक्रोशित परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने जिनहरा बाजार के समीप सड़क को जाम कर दिया. लोगों का पुलिस की लापरवाह रवैये के प्रति गुस्सा साफ झलक रहा था. इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने के लिए पुलिस घटना स्थल पर पहुंची लेकिन लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था.

लोगों को समझाती पुलिस

बालू लदे ट्रक ने ली थी एसआई की जान: आपको बता दें कि मंगलवार को ही जमुई में अवैध बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने भागने के क्रम में पुलिस के वाहन में जोरदार टक्कर मारी थी. जिससे पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार एसआई प्रभात रंजन की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना में एक पुलिस जवान राजेश कुमार घायल हो गए थे.

दो दिन पूर्व ही बाइक सवार की मौत: वहीं बुधवार को भी बाइक सवार युवकों को बालू लोड करने जा रहे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे एक युवक की मौत हो गई थी. इस घटना से आक्रोशित लोगों का गुस्सा अभी कम भी नहीं हुआ था कि बालू माफियाओं के ट्रक ने आज फिर एक युवक की जान ले ली. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है.

ये भी पढ़ेंः

Jamui SI Murder: अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, दारोगा की मौत, एक की हालत गंभीर

Bihar Daroga Murder: गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए माफिया ने की दारोगा की हत्या, जांच के लिए SIT गठित

Last Updated : Nov 17, 2023, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details