बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder in Jamui: ग्राम रक्षा दल की प्रखंड अध्यक्ष की हत्या, संदिग्ध हालत में मिली लाश - जमुई में ग्राम रक्षा दल की प्रखंड अध्यक्ष की हत्या

पिछले कुछ दिनों में जमुई में अपराध की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है. अब एक बार फिर एक महिला की संदिग्ध हालत में लाश (Woman Dead Body Recovered In Jamui) मिली है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले उसके साथ जबर्दस्ती की गई. हालांकि पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

जमुई में महिला का शव बरामद
जमुई में महिला का शव बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2023, 5:28 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में महिला का शव बरामदहुआ है. झाड़ियों से संदिग्ध हालत में लाश मिली है. उसकी पहचान ग्राम रक्षा दल की प्रखंड अध्यक्ष के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सबसे पहले स्थानीय चरवाहे ने वहां लाश को देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना चकाई थाने की पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें: Jamui Crime : मां के खाने में नशीली दवा मिलाई, बेटी के साथ दुष्कर्म.. पीड़िता बोली- 'नौकरी का झांसा देकर..'

मंगलवार शाम को मिली थी लाश: मामला मंगलवार की देर शाम का है. जहां जिले के चंद्रमंडी चकाई थाना क्षेत्र में बहियार से उस महिला का शव बरामद किया गया. पहले शव की पहचान नहीं हो पाई थी लेकिन बुधवार को छानबीन के बाद पुलिस ने बताया कि महिला ग्राम रक्षा दल की प्रखंड अध्यक्ष थी. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

ग्राम रक्षा दल की प्रखंड अध्यक्ष की हत्या: महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई गई है. बहियार में झाड़ियों के बीच उसका शव संदिग्ध हालत में पड़ा था. महिला के गले और चेहरे पर थे चोट के निशान थे. नाइट ड्रेस पहनी महिला की लाश के पास खून के धब्बे भी मिले हैं. जिससे माना जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है.

मौत की वजह स्पष्ट नहीं:हालांकि पुलिस अभी भी स्पष्ट तौर पर कुछ भी बताने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और जांच पड़ताल में ही खुलासा हो पाएगा कि किस परिस्थिति में उसकी मौत हुई है. वहीं जिस हालत में लाश मिली है, उससे स्थानीय लोग इस बात की भी आशंका जता रहे हैं कि मरने से पहले उसके साथ कुछ गलत हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details