जमुईः बिहार के जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र स्थित अलीगंज में शुक्रवार दोपहर खेलने के दौरान दो सगे भाई को अचानक गोली लग गयी. गोली लगने से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में दोनों बच्चों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अलीगंज में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः Jamui Crime: दो पक्षों के बीच मारपीट में 9 लोग घायल, गंभीर हालत में एक शख्स पटना रेफर
खेलते समय लगी गोली: दोनों घायल बच्चों की पहचान चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज निवासी रविंद्र पासवान के 6 वर्षीय पुत्र रौनक कुमार और 5 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार ऊर्फ रॉकी के रूप में हुई है. दोनों भाई खेल रहे थे, तभी अचानक गोली चली. रौनक के पेट में और रोशन के पैर में गोली लग गयी. घायल रौनक ने बताया कि चचेरा भाई विक्रम पिस्तौल निकालकर दिखा रहा था, तभी गोली चल गई. रॉकी ने बताया कि विक्रम पिस्टल जमीन की तरफ करके गोली चलायी जाे लग गयी.
"मेरा बेटा रौनक और रॉकी खेल रहा था. इसी दौरान विक्रम नाम का लड़के जो दूर का भतीजा भी लगता है गोली मार दी. विक्रम का नाना भी क्रिमनल टाइप के लोग रहे हैं. उनसे कुछ अदावत थी. एक-दो साल पहले की बात है, लेकिन इधर से किसी तरह का कोई झगड़ा झंझट नहीं था. जान बूझकर मेरे बेटे को गोली मारी है"- रविंदर पासवान, घायल बच्चों के पिता
अस्पताल में चल रहा इलाजः गोली की आवाज सुनकर लोग देवी स्थान की तरफ भागे. उन्होंने देखा कि दोनों बच्चा गिरा हुआ है और चिल्ला रहा है. आनन-फानन में दोनों को उठाकर रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार दोनों बच्चे खतरे से बाहर हैं.