बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई में इन दिनों शादी विवाह में युवाओं के द्वारा हथियार से हर्ष फायरिंग के वीडियो बनाने का मामला तेजी से सामने आ रहा है. साथ ही हर्ष फायरिंग के दौरान कई घटना भी घट चुकी है. इसके बावजूद इस तरह का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को पुलिस ने हर्ष फायरिंग मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करता युवक
जमुई शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करता युवक

By

Published : Jun 9, 2023, 4:37 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में इन दिनों हर्ष फायरिंग की घटनाएंबढ़ गयी है. जमुई पुलिस ने अब हर्ष फायरिंग मामले में आरोपितों को चिह्नित करके कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार को पुलिस ने हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो के आधार पर दो युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के हरला गांव निवासी प्रवीण महतो और राजेश कुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें:Jamui Crime: मुखिया के घर शादी के दौरान छात्रा की हत्या, समधी मिलन में हर्ष फायरिंग के बहाने मारी गोली


हरला गांव से दो युवक गिरफ्तार:बताया जाता है कि टाउन थाना क्षेत्र के हरला गांव में एक शादी समारोह के दौरान हथियार लहराते दो युवकों ने हर्ष फायरिंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वह वीडियो टाउन थाने पुलिस के हाथ लग गई. पुलिस ने वीडियो की सत्यता के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टाउन थाना क्षेत्र के हरला गांव से दो युवक को गिरफ्तार किया है.

"हथियार लेकर शादी समारोह में प्रदर्शन करना गैर कानूनी है. इससे पहले भी हर्ष फायरिंग में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. शुक्रवार को वायरल वीडियो के आधार पर चिह्नित करते हुए दो युवक को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जाएगा."-डॉक्टर राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई

हर्ष फायरिंग में छात्रा के सिर में लगी थी गोली: बता दें कि 30 मई को जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्चा पाठकचक पंचायत की मुखिया जया देवी की भतीजी की शादी थी. शादी समारोह में समधी मिलन के दौरान शराब के नशे में धुत एक युवक ने हर्ष फायरिंग किया गया था. जिसमें समधी मिलन की रश्म देख रही एक 18 वर्षीय बीए पार्ट वन की छात्रा की सिर में गोली लग गई थी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. जिससे शादी का माहौल मातम में बदला गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details