जमुई:बिहार के जमुई में मोबाइल दुकान का शटर काटकर चोरी करने वाले चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाशकिया है. पुलिस ने गिरोह के चार मुख्य सदस्य को 62 मोबाइल के साथ दबोचा. गिरोह के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी खैरा थाना क्षेत्र के सोनो मोड़ से किया है. एसपी डॉक्टर शौर्य ने खैरा थाना सुमन प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सभी चोरों की पहचान कर ली गई है. सभी दुकान का शटर काटकर मोबाइल की चोरी कर उसे झारखंड के धनबाद ले जाकर बेच देते थे. उन्होंने बताया कि यह गिरोह के दो अन्य सहयोगी भी हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: जमुई: बाइक चोर गिरोह का भांडाफोड़, तीन गिरफ्तार
जमुई में 62 मोबाइल के साथ चार युवक गिरफ्तार:एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया बीते कुछ दिन पूर्व सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया स्थित एक मोबाइल दुकान का शटर काटकर 62 मोबाइल की चोरी कर ली गई थी. इसको लेकर पीड़ित दुकानदार द्वारा स्थानीय थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया था. चोरों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व टीम गठित की गई. वहीं गिरफ्तार चोर की पहचान सदर थाना क्षेत्र के भछियार निवासी मोहम्मद मिराज, मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद रियाज उर्फ सनी और पठान चौक निवासी मोहम्मद शाहबाज के रूप में हुई है.
"यह शातिर चोर गिरोह है. जो दिन में मोबाइल की दुकानों की रेकी करता था और रात में शटर काटकर नए मोबाइल की चोरी कर उसे झारखंड के धनबाद ले जाकर बेच देता था. गिरोह के दो अन्य सहयोगी भी हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है."-शौर्य सुमन, एसपी, जमुई
पुलिस को देखकर भागने लगे युवक:एसपी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर सूचना मिली की खैरा थाना क्षेत्र के सोनो मोड़ के पास एक ऑटो पर सवार होकर चार युवक आ रहे हैं. पुलिस सोनो मोड़ पहुंची. तभी पुलिस को देखते ही चारों युवक भागने लगे. पुलिस ने शक के आधार पर चारों युवक को कॉलेज के पास पकड़ लिया. इस दौरान जांच की गयी तो चोरी के 62 मोबाइल बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि चारो चोर ऑटो के जरिए झारखंड के धनबाद जा रहे थे. एसपी ने बताया कि बरामद 59 मोबाइल में दो खैरा थाना क्षेत्र की दुकान से चुराई गई थी.