बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में रिश्वतखोर रोजगार सेवक बर्खास्त, रिश्वत मांगने का वीडियो हुआ था वायरल

rojgar sewak dismissed जमुई में कुछ दिन पहले रिश्वत की मांग करते हुए एक रोजगार सेवक का वीडियो वायरल हुआ था. डीएम ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच करने के आदेश दिये थे. जांच में मामला सही पाया गया, जिसके बाद घूसखोर रोजगार सेवक को बर्खास्त कर दिया गया. पढ़ें, विस्तार से.

रोजगार सेवक बर्खास्त
रोजगार सेवक बर्खास्त

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 9:23 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में रिश्वत लेने के आरोप में रोजगार सेवक बिंदेश्वरी मंडल को बर्खास्त कर दिया गया. JE से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. बता दें कि बिंदेश्वरी मंडल लक्ष्मीपुर प्रखंड के नजारी पंचायत में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत था. पैन की सफाई कार्य के लिए पंचायत के नरेश दास से कथित रूप से पैसे की मांग की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसके बाद डीएम ने कार्रवाई की.

वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाईः रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार के निर्देश पर बिंदेश्वरी मंडल से स्पष्टीकरण मांगा गया था. बिंदेश्वरी मंडल ने स्पष्टीकरण के जवाब में बताया था कि यह वीडियो ब्लैकमेल करने की नीयत से बनाया गया है. लेकिन विभागीय जांच और 12 हजार रुपए वीडियो में लेते हुए दिखने के कारण रोजगार सेवक बिंदेश्वरी मंडल के स्पष्टीकरण के जवाब को उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी द्वारा निरस्त करने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए रोजगार सेवक को बर्खास्त किया गया.

जिले के कर्मचारियों में हड़कंपः उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी ने बताया कि इस मामले में योजना से जुड़े हुए JE से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. बता दें कि वायरल वीडियो में रोजगार सेवक बिंदेश्वरी मंडल योजना से जुड़े जूनियर इंजीनियर को भी अकाउंट में पैसे भेजने की बात करते दिखे थे. जिस वजह से जूनियर इंजीनियर से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस बात की चर्चा जोरों पर है कि जूनियर इंजीनियर भी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं. फिलहाल बर्खास्त करने की इस कार्रवाई से इलाके के कर्मचारियों में हड़कंप मचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details