बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Suicide: दो बच्चे को बेड पर सोया छोड़कर मां ने कर ली खुदकुशी, पुलिस कर रही जांच - Neemarang locality of Sadar police station area

घरेलू विवाद में महिला ने खुदकुशी कर ली. घटना जमुई के सदर थाना क्षेत्र के नीमारंग मोहल्ले की है. घटना के वक्त महिला के दोनों बच्चे बिस्तर पर सो रहे थे. महिला के खुदकुशी की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

घरेलू विवाद में महिला ने की खुदकुशी
घरेलू विवाद में महिला ने की खुदकुशी

By

Published : Jun 12, 2023, 11:00 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 12:04 PM IST

जमुई:बिहार के जमुईमें सोमवार को 2 बच्चों की मां के सुसाइड करने का मामले में सामने आया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के नीमारंग मोहल्ले की है. जिसके बाद घटना की जानकारी पूरे मोहल्ले में आग की तरह फैल गई. मृतक महिला को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं घटना की सूचना पुलिस को देने के लिए मृतक के पति सदर थाने पहुंचा. जहां पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें : Jamui News: घरेलू विवाद में डीलर ने की आत्महत्या, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

घरेलू विवाद से नाराज होकर उठाया खौफनाक कदम:इधर मृतक महिला की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के नीमारंग मोहल्ला निवासी बंटी साह की 22 वर्षीय पत्नी सोनी देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि घरेलू विवाद से नाराज होकर सोनी देवी ने अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के सामने रूम में बंद हो गई. बच्चे जब सो गये तो महिला ने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि चार साल पहले सोनी की शादी नगर परिषद क्षेत्र के नीमा रंग मोहल्ला निवासी बंटी साह के साथ हुई थी. शादी के बाद बंटी साह भछियार मोहल्ले में एक किराने का दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करता है.

महिला कमरे को अंदर से कर ली थी बंद:सोमवार की दोपहर जब वह अपने दुकान में व्यस्त था. तभी उसकी मां और परिजनों ने जानकारी दी कि उसकी पत्नी रूम में बंद हो गई है. सूचना के बाद युवक दौड़ते हुए अपने घर पहुंचा और रूम का दरवाजा खटखटाया तो महिला ने दरवाजा नहीं खोला. इससे घबराकर स्थानीय लोगों की मदद से रूम का दरवाजा तोड़ा मृत पड़ी थी.जबकि मृतक महिला के दोनों बच्चे वहीं बेड पर सोये मिले. बताया जाता है कि मृतक महिला का एक डेढ़ वर्ष का पुत्र और एक साल की बेटी है. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Last Updated : Jun 13, 2023, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details