बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Crime: जमीन बंटवारे को लेकर भाइयों में हिंसक झड़प, युवक ने बड़े भाई और भाभी पर किया कुल्हाड़ी से हमला - Brother attacked brother in Jamui

जमुई में जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए युवक अपने भाई की जान का दुश्मन बैठ गया और बड़े भाई और भाभी की जान लेने की कोशिश की. गंभीर हालत में भाई और उसकी पत्नी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है.

जमुई में जमीन विवाद में मारपीट
जमुई में जमीन विवाद में मारपीट

By

Published : Jul 22, 2023, 12:29 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में जमीन विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है. जहां छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. गंभीर हालत में परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल की पहचान काला गांव निवासी देव नारायण यादव और उसकी पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: Land Dispute in Jamui: जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, मारपीट का Video Viral

जमीन विवाद को लेकर भाइयों में विवाद: ये मामला जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काला गांव का है. परिजनों के मुताबिक देवनारायण यादव का उसके छोटे भाई रामविलास यादव और रविंद्र यादव के साथ जमीन बंटवारे को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है लेकिन जमीन बंटवारे का कोई नतीजा नहीं निकला. वहीं शनिवार की सुबह इसी विवाद को लेकर दोनों भाईयों के बीच झगड़ा होने लगा. देखते ही देखते झगड़ा मारपीट में बदल गया.

भाई-भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला:झगड़े के दौरान अचानक से रामविलास यादव और रविंद्र यादव कुल्हाड़ी और लोहे का रॉड लेकर आ गया और अपने बड़े भाई देवनारायण यादव पर हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं अपने पति को बचाने पहुंची उसकी पत्नी सुनीता देवी और पुत्र आशीष कुमार के साथ भी मारपीट की गई. इस घटना में सुनीता देवी और देवनारायण यादव की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

"पंच के फैसले के बाद सब कुछ तय हो गया था. हिस्से में आए घर की कीमत 35 हजार लगाई गई थी. मैंने पैसे भी दे दिए थे लेकिन अब वो लोग नहीं मान रहे हैं. इसी को लेकर आज झगड़ा हो रहा था, तभी मेरे भाई ने मुझ पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. बचाने के क्रम में मेरी पत्नी और बेटे को भी चोट लगी है"- देवनारायण यादव, घायल

मामले पर थानाध्यक्ष ने क्या कहा?:इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं इस बारे में पूछे जाने पर लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि जमीन बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट हुई है, जिसमें 3 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details