बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में मवेशी लदा ट्रक पलटा, हादसे में दर्जन भर मवेशियों की मौत, कई घायल - जमुई न्यूज

Road Accident In Jamui: जमुई में सड़क हादसे में दर्जन भर मवेशियों की मौत हो गई. जबकि कई मवेशी घायल हो गए है. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल मवेशियों को बाहर निकाल लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2023, 12:13 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 7:25 PM IST

जमुई: बिहार में तेज रफ्तार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन किसी ना किसी जिले से तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. ताजा मामला बिहार के जमुई जिले का है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक के पलटने से वाहन में मौजूद कई मवेशियों की मौत हो गई. जबकि कई घायल हो गए. वहीं, वाहन चालक और उपचालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया.

दर्जन भर मवेशियों की मौत: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग पर सरसा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिससे ट्रक पलट गई. इस हादसे में वाहन में मौजूद दर्जन भर मवेशियों की मौत हो गई. जबकि कई घायल हो गए. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल मवेशियों को ट्रक से बाहर निकाला गया. वहीं, बाद में इसकी जानकारी गिद्धौर थाने को दी गई. सूचना मिलते ही गिद्धौर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल गायों को अपनी देख-रेख में इलाज करा रही है.

डिवाइडर से जा टकराई ट्रक:बताया जा रहा कि ट्रक पर 25 से अधिक गाय की तस्करी की जा रही थी. सभी मवेशियों को कोलकाता ले जाया जा रहा था. इस बीच जमुई के रास्ते जाने के दौरान ट्रक तेज रफ्तार में थी. तभी अचानक महुली मोड़ के समीप चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सड़क किनारे मौजूद डिवाइडर से जा टकराई. सूचना मिलन पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल चालक और उपचालक फरार बताए जा रहे है.

पिछले हफ्ते तेज रफ्तार बोलेरो ने मां-बेटी को कुचला: बता दें कि ठंड आते ही सड़क हादसों के मामले तेजी से बढ़े लगे है. पिछले हफ्ते ही शेखपुरा के शेखूपुरसराय-शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग के नीमी गांव के पास मवेशियों को चारा देने जा रही मां-बेटी को बोलेरो ने कुचल डाला था. इस घटना में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़े-Purnea News : बंग्लादेश ले जाए जा रहे मवेशी लोडेड कंटेनर गड्ढे में पलटा, 30 जानवरों की मौत

Last Updated : Dec 13, 2023, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details