जमुई : बिहार के जमुई में प्राइवेट वकील के मुंशी कोघर में घुसकर गोली मार दी. वारदात सरेशाम हुई. मृतक की पहचान अभय सिंह के रूप में हुई है. घटना स्थल पर थोड़ी दूर गली में हवाई चप्पल भी बरामद हुआ है. कयास लगाए जा रहे हैं कि भागने के दौरान अपराधी का चप्पल छूट गया. मौके पर जमुई पुलिस की टीम पहुंच गई है. जमुई के एसपी शौर्य सुमन इस हत्याकांड की जांच कर रहे हैं. घटना टाउन थाना क्षेत्र की है.
अधिवक्ता के मुंशी की गोली मारकर हत्या : मृतक के बेटे ने बताया कि पैदल ही अपराधी घर पर आया और उसके पिता को गोली मार दी. उसके पिता वहीं गिर पड़े. मृतक के बेटे के मुताबिक आते ही उसने उसके पिता से इतना ही कहा था कि मेरा बेल नहीं कराओगे? ये कहते ही गोली मार दी. उसने बताया कि वो अपराधी को पहचान नहीं पाया. गोली मारते ही वो फरार हो गया.