जमुई:सदर अस्पताल में शनिवार की दोपहर गर्भवती महिला मरीज को निजी क्लीनिक ले जाने को लेकर तीन आशा कार्यकर्ता आपस में मारपीट करने लगीं. मारपीट की इस घटना में तीनों बुरी तरह से घायल हो गईं. तीनों एक दूसरे पर थप्पड़ चलाने लगीं और झोटा झोटी करने लगी. मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड और मरीज के परिजनों की मदद से तीनों आशा को किसी तरह से अलग किया जा सका.
पढ़ें-कुत्ते को मारने से रोकने पर दो महिलाओं में दे-दना-दन, गोपालगंज सदर अस्पताल बना जंग का मैदान
मरीज को निजी क्लिनिक ले जाने के विवाद में भिड़ीं आशा कार्यकर्ता:वहीं तीनों के बीच मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर टाउन थाना क्षेत्र के भगवना गांव से एक गर्भवती महिला प्रसव के लिए सदर अस्पताल पहुंची थी. सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर पहले से आशा कार्यकर्ता गुड़िया बतीना खातून मौजूद थी.
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल:आशा कार्यकर्ता गुड़िया ने गर्भवती महिला को अस्पताल परिसर से घुमा दिया और उसे शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराने के लिए ले जा रही थी, लेकिन वहां मौजूद खैरा प्रखंड के आमारी की आशा मनोरमा देवी उसे दूसरे चिकित्सक के निजी क्लीनिक ले जाना चाहती थी. इसी बात को लेकर तीनों आशा आपस में मारपीट करने लगीं.