जमुई: बेखौफ बदमाशों नेबिहार के जमुईमें लूट की वारदात को अंजाम दिया है. कार सवार चार अपराधियों ने दिनदहाड़े ट्रैक्टर चालक से 40 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के केकेएम कॉलेज रोड की है. जहां बुधवार की दोपहर दिनदहाड़े चार हथियारबंद बदमाशों ने गिट्टी पहुंचाकर लौट रहे एक ट्रैक्टर चालक से हथियार के बल पर 40 हजार रुपए लूट कर मौके से फरार हो गये. ट्रैक्टर चालक के विरोध करने पर बदमाशों ने हथियार के बट से मारकर उसे घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें: जमुई में व्यवसायी से दबंगों ने 15 लाख रुपये लूटे, बंधक बना कर की पिटाई
जमुई में ट्रैक्टर चालक से 40 हजार की लूट:घायल ट्रैक्टर चालक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सतगामा निवासी बनारसी राम का 30 वर्षीय पुत्र रघुवीर राम के रूप में की गई है. घायल ट्रैक्टर चालक को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है.घटना के संबंध में घायल ट्रैक्टर चालक रघुवीर राम ने बताया कि वह बुधवार की दोपहर गिट्टी पहुंचाने के लिए केकेएम कॉलेज रोड में आया था. गिट्टी पहुंचाकर ग्राहक से 40 हजार रुपए लेकर सतगामा लौट रहा था. तभी केकेएम कॉलेज के समीप एक कार से पहुंचे चार हथियारबंद बदमाशों ने पिस्टल सटाकर 40 हजार रुपए लूट लिये.
बदमाशों ने हथियार के बट से मारकर किया जख्मी:ट्रैक्टर चालक ने बताया कि रुपये लूटने का विरोध किया तो बदमाशों ने हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद बदमाशों ने कार पर सवार होकर सिरचन नवादा की ओर फरार हो गये. वहीं पीड़ित ने बताया की सभी बदमाश केकेएम कॉलेज के पास हमेशा खड़े रहते हैं. इधर घटना को लेकर पीड़ित ने टाउन थाने में शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
"ट्रैक्टर से गिट्टी पहुंचाने के लिए केकेएम कॉलेज रोड में आया था. ग्राहक से गिट्टी का 40 हजार रुपए लेकर सतगामा लौट रहा था. तभी केकेएम कॉलेज के समीप एक कार से चार की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने पिस्टल सटाकर 40 हजार रुपए लूट लिये. लूटकर जाते समय पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया."-रघुवीर राम, पीड़ित ट्रैक्टर चालक