जमुई: चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में क्षेत्र के लोगों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार ने नई पहल शुरू की है. इसके तहत जिले में कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा. मंत्री के प्रयास से चकाई में कोरोना मरीजों की सहूलियत के लिए 'कोविड केयर सेंटर' बनाया जाएगा. चकाईवासियों को अब 60 किलोमीटर का सफर तय करके जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें-RJD विधायक प्रेम शंकर यादव ने दो कोविड सेंटरों को लिया गोद, मरीजों तक पहुंचा रहे हैं मदद
"बिहार सरकार आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए संकल्पित है. ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए सरकार चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार कर रही है. स्थानीय स्तर पर ही संक्रमित मरीजों का इलाज मुहैया हो, इसलिए यह कदम उठाया गया है. लोगों की जीवन रक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम सब मिलकर इस आपदा से मुकाबला करेंगे. हमारा प्रयास है कि चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में क्षेत्र के लोगों को कोई परेशानी न हो."- सुमित कुमार सिंह, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री
ये भी पढ़ें-प्रसिद्ध 'श्री सीमेंट' की पहल, डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध कराया 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
सामुदायिक किचन की शुरुआत
मंत्री के पहल पर चकाई विधानसभा के माधोपुर, बामदह और चरकापत्थर में मुख्यमंत्री सामुदायिक किचन की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें सैंकड़ों गरीब, असहाय और जरूरतमंदों को रोजाना भोजन मिल रहा है. पहले मुख्यमंत्री सामुदायिक किचन और अब कोविड केयर सेंटर के खुलने से चकाई के लोगों को इस महामारी के दौर में इलाज और भोजन की समुचित व्यवस्था होगी.