बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में प्रेमी युगल आत्महत्या मामले का खुलासा, लड़की के पिता सहित 6 लोगों ने घटना को दिया था अंजाम - जमुई में आत्महत्या मामले का खुलासा

जमुई में प्रेमी युगल आत्महत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 6 लोगों का नाम घटना में शामिल होने की पुष्टि की गई है.

जमुई
जमुई

By

Published : May 30, 2021, 5:52 PM IST

जमुई (झाझा):जिले में बीते 14 मार्च को नकटी डैम पर एक प्रेमी युगल का शव बरामद हुआ था. शव देखकर लोगों ने आत्महत्या का नाम दे दिया था. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक प्रेमी युगल की हत्या हुई है. जिसके बाद पुलिस के द्वारा लगातार घटना की सच्चाई सामने लाने के लिये कार्रवाई की जा रही है. वहींं, हत्याकांड में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तारी भी कर ली गई है.

ये भी पढ़ेंं-गला रेतकर युवक की हत्या, पुल के पास मिला शव

आत्महत्या का खुलासा
इस संदर्भ में एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने पीसी के माध्यम से घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पैरगाहा निवासी तूफानी यादव की 15 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी और आशो यादव का 17 वर्षीय पुत्र कुंदन का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. घटना के बाद पुलिस इस कांड में अनुसंधान के क्रम में गहराई से जांच कर रही थी. घटना को लेकर परिजनों ने आत्महत्या करने की बात बताई है.

लड़की का पिता गिरफ्तार
जांच करने पर पता चला कि प्रेम संबंध के कारण लड़की के पिता ने अपने सभी परिवार के लोगों के साथ मिलकर साजिश करके लड़के को अज्ञात जगह पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद लड़की की भी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिये डैम में फेंक दिया. दोनों की ओर से आत्महत्या कर लेने की बात कहकर यूडी कांड दर्ज कराया. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने कके बाद खुलासा हुआ कि दोनों की हत्या की गई है. लड़की के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लड़के के पिता द्वारा 6 लोगों का नाम घटना में शामिल होने की बात कही गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details