बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: सेवा विस्तार को लेकर संविदा कर्मियों ने प्राचार्य को सौंपा झापन - jamui latest news

सेवा विस्तार नहीं होने और मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण संविदा कर्मी ने कार्य का बहिष्कार किया है. साथ ही उन्होंने महाविधालय प्राचार्य प्रो. अमरेन्द्र कुमार सिंह को झापन सैंपा है.

जमुई: सेवा विस्तार को लेकर संविदा कर्मियों ने प्राचार्य को सौंपा झापन
जमुई: सेवा विस्तार को लेकर संविदा कर्मियों ने प्राचार्य को सौंपा झापन

By

Published : Aug 8, 2020, 8:44 PM IST

जमुई(झाझा): सेवा विस्तार नहीं होने के कारण झाझा देव सुंदरी मेमोरियल महाविधलाय के संविदाकर्मियों ने महाविधालय प्राचार्य प्रो. अमरेन्द्र कुमार सिंह को झापन सैंपा. संविदाकर्मी सुनील कुमार ने बताया कि हम सभी संविदा कर्मी फरवरी 2018 से कार्य करते आ रहे है. दिनांक 18 जूलाई 2020 को सेवा अवधि समाप्ति के उपरांत आज तक सेवा विस्तार की प्रत्याशा में कार्य कर रहे है.

संविदा कर्मियो का सेवा विस्तार नहीं होने और मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण संविदा कर्मी घोर आर्थिक संकट से गुजर रहे है. विश्वविधालय प्रशासन द्वारा उदासीनता एवं मनमानी पूर्ण रवैये को देखते हुए संविदा कर्मी महाविधालय कार्य का बहिष्कार करने पर मजबूर हो रहे है.

19 जून से नहीं हुआ सेवा विस्तार
संविदाकर्मियों ने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर का 21 माह, तृतीय वर्गीय कर्मीचारी का 10 माह, चतुर्थ वर्गीय का 14 माह से वेतन नही मिला है।इसके अलावे कंप्यूटर आपरेटर का पिछले छह माह से तथा तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय संविदाकर्मी का 19 जून से सेवा विस्तार नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details