जमुई: पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. आए दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में चकाई बाजार में एक ग्रामीण चिकित्सक के जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रखंड प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है. जिला प्रशासन की ओर से इलाके में विशेष सावधानी बरती जा रही है.
जमुई में ग्रामीण चिकित्सक के संक्रमित होने पर मचा हड़कंप, प्रशासन ने इलाके को किया सील - कोरोना संक्रमण
जमुई में आए दिन कोरोना के संक्रमितों में इजाफा हो रहा है. ऐसे में जिले के एक ग्रामीण चिकित्सक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद संक्रमित इलाके को सील कर दिया गया है.
ग्रामीण चिकित्सक जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव
बीडीओ सुनील कुमार चांद के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन की ओर से ग्रामीण चिकित्सक के क्लीनिक और उसके आस-पास के एरिया को बुधवार देर रात को पांच बल्ले के सहारे सील कर दिया गया. इसके साथ ही उस ओर जाने वाले आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया. बीडियों ने कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहकर कोरोना के संक्रमण को बढ़ावा देने से बचें.
इलाके को किया गया सील
बीडीओ ने बताया कि बुधवार को कोरोना संक्रमण की जांच के दौरान चकाई बाजार स्थित एक ग्रामीण चिकित्सक के संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. उन्होंने आम लोगों से घरों में रहने और बाहर निकलने पर मास्क उपयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि संक्रमित इलाके को सील कर सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.