बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: चोरों ने स्कूल को बनाया निशाना, लाखों का कंप्यूटर गायब - स्कूल से कंप्यूटर की चोरी

जमुई जिले में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. ताजा मामला एक स्कूल से चोरी का मामला सामने आया है.

चोरी
चोरी

By

Published : Jul 8, 2020, 3:55 PM IST

जमुई: जिले के चकाई प्रखंड के स्क्रेट हार्ट मिडिल स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर लगभग 2 लाख के सामानों को चोरों ने गायब कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.

घटना के सबंध में प्राचार्य मोरिष मरांडी ने बताया कि सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने कंप्यूटर रूम का ताला तोड़कर 6 कम्प्यूटर सेट की चोरी कर ली. इसकी कीमत लाखों रुपये है. वहीं, विद्यालय के शिक्षिका सिस्टर प्रतिमा ने चकाई थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

स्कूल में चोरी.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं .बता दें कि लगातार चकाई प्रखंड में इलाके में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इससे आसपास के इलाके में रहने वाले लोग दहशत में है. हालांकि थानाध्यक्ष के तरफ से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इस घटना में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details