जमुई: जिले के चकाई प्रखंड के स्क्रेट हार्ट मिडिल स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर लगभग 2 लाख के सामानों को चोरों ने गायब कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
घटना के सबंध में प्राचार्य मोरिष मरांडी ने बताया कि सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने कंप्यूटर रूम का ताला तोड़कर 6 कम्प्यूटर सेट की चोरी कर ली. इसकी कीमत लाखों रुपये है. वहीं, विद्यालय के शिक्षिका सिस्टर प्रतिमा ने चकाई थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.