जमुई:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) समाज सुधार अभियान यात्रा (Samaj Sudhar Abhiyan Yatra) के तहत बुधवार को जमुई पहुंचेंगे. इसकी तैयारी को लेकर एक दिन पहले कार्यक्रम स्थल का डीएम अवनीश कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया. सीएम नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान यात्रा में उनके साथ बिहार के डीजीपी, मद्य निषेध के पदाधिकारी सहित गृह सचिव सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचेगें. बताया जा रहा है कि इस दौरान सीएम बैठक भी करेंगे.
ये भी पढ़ें-ललन-आरसीपी विवाद पर बोले नीतीश- 'पार्टी में सबकी सहमति से होते हैं फैसले.. कहीं कोई उलझन नहीं'
मिली जानकारी के अनुसार,23 फरवरी को समाज सुधार यात्रा के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पहुंचेंगे. यात्रा के दौरान जमुई, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा जिले के डीएम एसपी एवं चारों जिले के जीविका दीदियों के साथ सीएम नीतीश कुमार एक अहम बैठक करेंगे. जिसमें मुख्य रूप से शराब पर प्रतिबंध सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे.