बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नगर परिषद की मांग पर जीविका दीदियों ने बनाया था मास्क, भुगतान के लिए काट रहीं ऑफिस के चक्कर - जीविका दीदी जमुई

जीविका दीदियों ने डीएम धर्मेंद्र कुमार से मिलकर भुगतान के लिए गुहार लगाई. डीएम ने जल्द भुगतान का आश्वासन दिया है.

जमुई
जमुई

By

Published : Aug 21, 2020, 3:59 PM IST

जमुईः जिले की जीविका दीदियों ने अपनी बचत पैसे से खादी का मास्क बनाकर नगर परिषद को दी थी. नगर परिषद जून महीने में फुटकर विक्रेता और रिक्शा-ठेला चालकों के बीच उस मास्क का वितरण किया था. लेकिन जीविका दीदियों को अभी तक उसका भुगतान नहीं किया गया है.

डीएम को सौंपा गया आवेदन

डीएम से गुहार
जीविका दीदी समाहरणालय में डीएम धर्मेंद्र कुमार से मिलकर भुगतान के लिए गुहार लगाई. डीएम से मिलकर बाहर निकली दीदियों ने कहा कि वे लोग नगर परिषद में कई बार भुगतान के लिए गुहार लगा चुकी हैं. लेकिन कोई सुनावई नहीं हो रही है. भुगतान की मांग करने पर नगर परिषद की चेयरमैन रेखा देवी के पति संतोष कुमार गाली गलौज करते हैं. उन्होंने कहा कि डीएम ने जल्द भुगतान का आश्वासन दिया है.

पेश है रिपोर्ट

11900 मास्क का हुआ था वितरण
बता दें कि नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए 11900 मास्क वितरण किया गया था. जिस जीविका दीदियों ने उपलब्ध कराया था. जिसके भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है. नगर परिषद को इसका भुगतान करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details