जमुई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद लोगों ने जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया. पूरे जिले में सन्नाटा पसरा रहा. जिले के कोने कोने से लोगों ने ताली और थाली बजाकर की कोरोना कमांडोज का समर्थन किया. जमुई सांसद चिराग पासवान ने भी पूरा दिन अपने दिल्ली आवास पर अपने परिवार के साथ बिताया. साथ ही उन्होंने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की.
जनता कर्फ्यू: चिराग पासवान ने किया लोगों का शुक्रिया, जताई लड़ाई में सहयोग की उम्मीद - Dharmendra Kumar
चिराग पासवान ने कहा कि जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद उम्मीद करता हूं कि इसी तरह इस वायरस को हराने के लिए आप सभी का सहयोग हमेशा मिलता रहेगा. देश जब स्वस्थ्य रहेगा तभी आगे बढ़ेगा.
चिराग ने दिया धन्यवाद, जताई सहयोग की उम्मीद
चिराग ने कहा कि जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद. हमारा योगदान ना सिर्फ जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए है, बल्कि कोरोना वायरस को हराने के लिए भी हमारा ये सहयोग कारगर साबित होगा. उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं कि इसी तरह इस वायरस को हराने के लिए आप सभी का सहयोग हमेशा मिलता रहेगा. देश जब स्वस्थ्य रहेगा तभी आगे बढ़ेगा.
31 मार्च तक लॉकडॉउन
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि कोरोना एक गंभीर बीमारी है जिसको लेकर सतर्कता काफी जरूरी है. उसी को ध्यान में रखते हुए जिले के तमाम रेस्टोरेंट, चाय दुकान, बस स्टैंड सहित तमाम दुकानों को 31 मार्च तक लॉकडॉउन करने की बात कही जा रही है. हालांकि किराना दुकान, दवा और दूध की दुकानें खुली रहेंगी.