जमुई:लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मंगलवार को जिले में बन रहे केंद्रीय विद्यालय और झाझा जंक्शन पर बन रहे फूट ओवर ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने नागरिक संशोधन कानून और उसको लेकर हो रहे विवाद पर बयान दिया. यहां उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा.
सांसद चिराग पासवान ने कहा कि अभी के समय में सीएए को लेकर बड़ा विवाद छिड़ा हुआ है. जिस तरह से भ्रम फैलाया जा रहा है और जो अराजकता की स्थिति उत्पन्न हुई है, समझ से परे है. पढ़े-लिखे बुद्धिजीवी वर्ग से अपील है कि वो जरूर इस कानून को पढ़ें.
चिराग ने प्रियंका गांधी पर किया हमला
चिराग पासवान ने प्रियंका गांधी पर हमला करते हुए कहा कि क्या लेना-देना है इन बच्चों को धर्म और जाति से? क्यों उन्हें उकसाया जा रहा है? उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी खुद गांधीवादी हैं. उन्हें इस तरीके से बच्चों को उलझाना नहीं चाहिए. अगर उनका अपना मुद्दा है तो सत्याग्रह करें. इस तरह से हिंसा पर उतरना कतई सही नहीं है.
सीएए को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम- चिराग
चिराग पासवान ने कहा लोक जन शक्ति पार्टी हमेशा अल्पसंख्यकों, वंचित और गरीब के साथ खड़ी रही है. अगर एक प्रतिशत भी हमें लगता कि इस विधेयक से मुसलमान वर्ग या किसी धर्म या जाति का अहित होता, तो हम ही इसका समर्थन नहीं करते. इस कानून को लेकर विपक्षी पार्टी की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है. इसमें कॉलेज के बच्चों को इन्वॉल्व किया जा रहा है, जो सही नहीं है.
चिराग पासवान ने प्रियंका गांधी को दी नसीहत मुसलमान विरोधी नहीं है यह कानून- चिराग
लोजपा अध्यक्ष ने इस कानून को लेकर हो रहे विवाद पर कहा कि जो भ्रम फैलाया जा रहा है कि ये कानून मुसलमान विरोधी है. इससे मुसलमानों का उत्पीड़न होगा. ऐसी कोई बात नहीं है यह कानून भारत के नागरिकों के लिए नहीं है. दूसरे मुल्कों में प्रताड़ित किए गए अल्पसंख्यकों के लिए यह कानून बनाया गया है. साथ ही लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि यदि नेहरू-लियाकत समझौता का सही ढंग से पालन हुआ होता तो आज ऐसी परिस्थिति उत्पन्न नहीं होती.