दरभंगा:लोजपा रामविलास के अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) रविवार यानी 14 अगस्त की शाम दरभंगा पहुंचे. जहां उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते (Chirag Paswan Targeted Nitish Kumar) हुए कहा कि सृजन घोटाला और मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड ने उनको पाला बदलने को मजबूर किया है. मन में चोर उसी को होता है जिसने अपराध किया हो. जिसको पता हो कि कल के जांच में पोल खुलेगी. यह तमाम बातें जांच की विषय है और इन सभी बातों की जांच होनी चाहिए, क्योंकि सच्चाई सभी के सामने आनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-'चिराग मॉडल' : 'मामा कंस की तरह मां देवकी के हर पुत्र को मार देना चाहते हैं नीतीश'
'जब तक ऐसी घटनाओं की सच्चाई सामने नहीं आती, तब तक ऐसी घटनाओं की पुनरावृति होती है. अगर मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह कांड का जांच हो कर अपराधियों को सजा मिल जाता तो पटना में पुनः ऐसी घटना नहीं घटती. सात निश्चय योजना सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का अड्डा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना में खूब घोटाला हुआ है. आप बिहार के किसी भी इलाके में चले जाइए, जलमीनार खड़ी है, लेकिन टंकी टूटी हुई है. कहीं पाइप लीक है तो कहीं गली-गली के नाम पर सड़कों को खोद कर बर्बाद कर दिया गया है.'- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, LJP R
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर बोला हमला :बाढ़ के सवाल पर नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि हरेक साल बाढ़ का पानी तटबंध का कटाव कर गांव में प्रवेश कर जाता है. सवाल यह उठता है कि तटबंध बनाने के नाम पर जो निकासी होती है और बाढ़ आते ही तटबंध टूट जाता है, उस पैसों की जवाबदेही कौन लेगा?. आज सुखार से जितने भी किसान प्रभावित हैं उनको किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल रहा है. लेकिन उनके नामों पर पैसों की निकासी हो रही है, किसी भी किसान परिवार को 1 रुपया का लाभ नहीं मिला है. इन तमाम चीजों की जांच होनी चाहिए. अगर ईमानदारी से जांच हुई तो जांच की आंच यकीनन मुख्यमंत्री के दरवाजे तक जाएगी.
'नीतीश अपनी राजनीति बचाने के लिए महागठबंधन में गए' :अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के समर्थक वाली सरकार बिहार में जरूर आएगी. इतना दावा के साथ मैं कह सकता हूं कि अगला कोई भी सरकार आएगी तो कम से कम मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई मुख्यमंत्री के तौर पर प्रस्तुत नहीं करने वाला है. उन्होंने कहा कि एनडीए 2025 के चुनाव में मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार को समर्थन नहीं करने वाली थी. इसीलिए भाजपा-जदयू का गठबंधन खत्म हुआ. नीतीश कुमार अपनी राजनीति को बचाने के लिए महागठबंधन की ओर गए हैं. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि महागठबंधन भी अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाएगी.