जमुई: 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' महारैली को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने दो दिवसीय यात्रा पर निकले हैं. यात्रा के दौरान वो शेखपुरा, मुंगेर, लखीसराय और तारापुर सहित कई जगहों पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को कई नसीहत दिए और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही.
बोले चिराग पासवान- बिहार की सभी 243 सीटों पर है चुनाव लड़ने की तैयारी - Chirag Paswan on unemployment
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट महारैली में लोगों को शामिल होन के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने जमुई में कहा कि हरेक पार्ट को अपना-अपना घोषणा पत्र जारी करना चाहिए और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहिए.
बता दें कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस मौके पर कई मुद्दों पर चर्चा किए. उन्होंने तेजस्वी यादव के बार में कहा कि तेजस्वी ने बेरोजगारी का अच्छा मुद्दा उठाया है. लेकिन उसे पहले सत्ता दल से इस मुद्दे पर सुक्षाव करना चाहिए था. उनकी बातें जरुर सुनी जाती. फिर भी अगर वो बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकले हैं तो उन्हें चाहिए की प्रदेश की स्थिति के बारे में सीएम को बताएं. इससे समस्याओं का हल हो सकता है. साथ ही चिराग पासवान ने चुनाव को लेकर कहा कि हरेक पार्टी को चाहिए कि वो अपना घोषणापत्र जारी करे और उसी घोषणापत्र के आधार पर जनता से वोट लें. ना कि धर्म और जात-पात के आधार पर चुनाव लड़े. इसीलिए उनकी पार्टी भी विकास के आधार पर ही चुनाव लड़ेगी.
243 सीटों पर है चुनाव लड़ने की तैयारी
इसके अलावे चिराग पासवान होंने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि सीएम ने पिछले 15 सालों में बहुत सारे विकास के काम किए हैं. इसलिए उनको फिर से मुख्यमंंत्री बनना चाहिए. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने इस विधानसभा में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. लेकिन एनडीए में रहने के कारण गठबंधन धर्म का पालन करना होगा. जहां से पार्टी को टिकट मिलेगी वहां तो चुनाव लड़ेंगे ही. साथ ही चुनाव में गठबंधन के घटक दलों के प्रत्याशी को भी जीत दिलाने के लिए उनका समर्थन करेंगे.