जमुई: जिले में दिन प्रतिदिन आपराधिक गतिविधियां बढ़ती ही जा रही है. ऐसी ही गतिविधियों का एक ताजा उदाहरण सामने आया है. सूचना के अनुसार, शहर के रजिस्ट्री कचहरी के सामने झाड़ी में रखे देसी बम के चपेट में आने से एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. सदर अस्पताल में प्ररांभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:दूसरी बार जेल गया शराब कारोबारी, गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
खेलने के दौरान घायल हुआ बच्चा
बताया जा रहा है कि रजिस्ट्री कचहरी के पास एक खटाल है, जहां झाड़ी में अज्ञात अपराधियों ने किसी योजना के तहत देसी बम छुपा रखा था. खेलने के दौरान जब बच्चे ने उस बम को छुआ तो वह विस्फोट कर गया. इस विस्फोट में वह बुरी तरह घायल हो गया.
बेहतर इलाज के लिए बच्चे को पीएमसीएच रेफर किया गया
घायल बच्चे को इलाज के लिए सबसे पहले किसी निजी क्लीनिक में ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर परिजनों को उसे सदर अस्पताल ले जाने को कहा गया. प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.
वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है, दोषियों का पता चलते ही उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.