जमुईः बिहार के जमुई में करंट की चपेट में बच्चे की मौत हो गई. घटना जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के रामसागर गांव की बताई जा रही है. मृतक की पहचान रामसागर गांव निवासी इंद्रदेव यादव का पुत्र विक्रम कुमार(8) के रूप में की गई है. विक्रम कुमार प्राथमिक विद्यालय रामसागर में तीसरी कक्षा का छात्र था, जो शनिवार को कोचिंग पढ़ कर अपने घर लौटा था. किताब-कॉपी घर में रखकर पास के खेत में शौच करने गया था.
यह भी पढ़ेंःSaharsa News: बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौत, मुंडन संस्कार के लिए लगा रहा था टेंट
खेत में पहले गिरा था तारः घटना के बारे में मृतक का मामा हरकीत यादव ने बताया कि खेत में पहले से 440 वोल्ट बिजली का तार गिरा था. खेत में जाते ही बच्चा करंट की चपेट में आ गया. करंट लगते ही घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग के पदाधिकारी को दी. इसके बाद बिजली कटने के बाद तार में फंसे मासूम को निकाला गया.
जर्जर तार के माध्यम से बिजली सप्लाईःघटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चन्द्रदीप थानाध्यक्ष मो. हलीम ने बताया कि करंट की चपेट में आने से एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बता दे कि जिले के कई ऐसे इलाके हैं, जहां आज भी जर्जर तार के माध्यम से बिजली की सप्लाई हो रही है. विभाग द्वारा अब तक नहीं बदला गया है, जिस कारण इस तरह की घटनाएं होती रहती है.
"रामसागर गांव की घटना है, जहां करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है."- मो. हलीम, चन्द्रदीप थानाध्यक्ष