बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: बिजली के तार की चपेट में आने से 2 मवेशी की मौत, बाल-बाल बचा मालिक

जमुई के आजाद नगर मोहल्ला में बिजली के तार की चपेट में आने से दो मवेशी की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने इसके लिए विभाग को दोषी बताया और जमकर हंगामा किया.

घटनास्थल पर भीड़
घटनास्थल पर भीड़

By

Published : Mar 17, 2020, 8:36 AM IST

Updated : Mar 17, 2020, 9:07 AM IST

जमुई:जिले में बिजली के तार की चपेट में आने से 2 मवेशियों की मौत हो गई. हादसे में मवेशी मालिक की जान बाल-बाल बची. घटना आजाद नगर मोहल्ले के उपरेली टोले की है.

स्थानीय लोगों का बताना है कि करंट प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आने से 2 मवेशियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, पास में खड़ा मवेशी पालक बाल-बाल बच गया. मौत की खबर सुनकर मोहल्लेवासियों की भीड़ जमा हो गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

खेत में गिरे तार में था करंट

मवेशी मालिक शांति नगर मोहल्ला निवासी शंभु यादव ने बताया कि वह अपने मवेशी को लेकर आहर में नहाने के लिए ले गया था. वहीं, वापस घर लौटने के दौरान खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से मवेशियों की मौत हो गई जबकि वह बच गया. उसने बताया कि दोनों मवेशी की कीमत करीब 1 लाख 25 हजार रुपये थी.

बिजली विभाग को थी तार गिरे होने की सूचना

जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने करंट लगने की सूचना बिजली विभाग को 2 घंटे पहले ही दी थी. इसके बावजूद विद्युतकर्मियों ने लापरवाही दिखाई. उनकी लापरवाही के कारण मवेशियों की जान गई. स्थानीय लोगों ने इस बात को लेकर काफी हंगामा किया.

Last Updated : Mar 17, 2020, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details