जमुई:जदयू नेता और पूर्व मंत्री दामोदर रावत पर पेट्रोल पंप हड़पने का आरोप लगा है. इस संदर्भ में जदयू नेता और उनके बेटे राजीव रावत के खिलाफ जमुई सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है.
यह परिवाद नीमारंग निवासी जियाउल हक अंसारी ने सीजेएम उमेश कुमार शर्मा की अदालत में दायर की है. अंसारी ने बताया कि डीएम आवास के नजदीक उनका भारत पेट्रोलियम कंपनी का पेट्रोल पंप है. विवाद के कारण अभी बंद पड़ा है. इसकी याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई है.
पूर्व मंत्री दामोदर रावत पर परिवाद दायर पेट्रोल पंप पर कब्जा करने की कोशिश
अंसारी ने आरोप लगाया कि दामोदर रावत और उनके पुत्र के गुर्गों ने तोड़फोड़ की है. इस पर जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं. इसकी शिकायत थाने में की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. अंत में कोर्ट के शरण में जाना पड़ा. कोर्ट ने मामले की जांच प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार पांडे की अदालत को सौंपा है.
पूर्व मंत्री की सफाई
जियाउर हक का कहना है कि रसूख का फायदा उठा कर अल्पसंख्यक के पेट्रोल पंप को हड़पना चाहते हैं. जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. दामोदर रावत ने सफाई देते हुए कहा कि यह मामला भारत पेट्रोलियम और उनके बीच का है. दोनों के बीच विवाद चल रहा है. बेवजह मुझे इसमें घसीटा जा रहा है. कंपनी जिसे चाहे लाइसेंस दे सकती है. मेरे उपर झूठे आरोप लगाए गए हैं. गौरतलब है कि उक्त पेट्रोल पंप जमुई के सबसे पॉश इलाके कचहरी चौक और डीएम आवास के बीच में स्थित है.